1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली जलभराव की समस्या पर CM रेखा गुप्ता की आयी प्रतिक्रिया; इस बात को लेकर थपथपाई पीठ

दिल्ली जलभराव की समस्या पर CM रेखा गुप्ता की आयी प्रतिक्रिया; इस बात को लेकर थपथपाई पीठ

Delhi Waterlogging Problem: दिल्ली में हर बार की तरह इस साल भी बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला है। जिसको लेकर भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर है, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता का मानना है कि इस बार भारी बारिश के बावजूद दिल्ली ने बेहतर प्रदर्शन किया। यानी कई जगहों पर जलभराव की समस्या खत्म हो गयी है। इस समस्या का अगले सीजन तक पूरी तरह समाधान निकाल लिया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Waterlogging Problem: दिल्ली में हर बार की तरह इस साल भी बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला है। जिसको लेकर भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर है, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता का मानना है कि इस बार भारी बारिश के बावजूद दिल्ली ने बेहतर प्रदर्शन किया। यानी कई जगहों पर जलभराव की समस्या खत्म हो गयी है। इस समस्या का अगले सीजन तक पूरी तरह समाधान निकाल लिया जाएगा।

पढ़ें :- CM नीतीश के बेटे निशांत संभालेंगे JDU की कमान! पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “हम दिल्ली के पिछले 27 सालों के बैकलॉग को एक-एक करके सुलझा रहे हैं। हम मिंटो ब्रिज और तमाम जगहों पर बार-बार गए और काम किया गया। दिल्ली ने इस बार देखा है कि इतनी भारी बारिश के बावजूद उस तरह का जलभराव नहीं हुआ जो हर बारिश में देखा जाता था। ITO और बारापुला जैसा इलाका भी बारिश में स्मूथ चला। जहां अभी भी जलभराव हो रहा है, उनको भी हम ठीक करेंगे और अगली बारिश में और बेहतर स्थिति दिल्ली की होगी।”

बता दें कि दिल्ली-NCR में बुधवार को तेज बारिश देखने को मिली है। तेज बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भर गया और घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। खराब मौसम के कारण 6 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। 4 फ्लाइट जयपुर भेजी गईं और 2 फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गईं। कुछ के रूट में बदलाव किया। कुछ उड़ानों में देरी भी हुई। आज (गुरुवार) तेज बारिश का रेड अलर्ट है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई है। सराय काले खां से दृश्य।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...