1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने ‘नशामुक्त भारत’ के लिए ‘नमो युवा रन’ का किया शुभारंभ, बोले- भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है लक्ष्य…

सीएम योगी ने ‘नशामुक्त भारत’ के लिए ‘नमो युवा रन’ का किया शुभारंभ, बोले- भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है लक्ष्य…

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार यानि आज 'नमो मैराथन' का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ा संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में  युवाओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर पांच कालीदास मार्ग से इसका शुभारंभ किया।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार यानि आज ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ा संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में  युवाओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर पांच कालीदास मार्ग से इसका शुभारंभ किया। इसका समापन 1090 चौराहे पर  हुआ। बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसी के तहत रविवार को यूपी के 16 महानगरों में ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। जहां  दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

पढ़ें :- Video: मौलाना को महिला ने हंटर से जमकर पीटा, 15 वर्षीय लड़की के गलत काम करने का आरोप

भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य…

इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का विश्वास है कि अगर महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो युवा भी स्वस्थ होंगे। इसके तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें देशभर के युवा भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी ने संकल्प लिया था कि ‘भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य और मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए’। सीएम योगी ने विरासत और सशस्त्र बलों का सम्मान करने और नागरिक कर्तव्यों को पूरे  निभाने के महत्व पर जोर दिया। भारत को विकसित बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही आत्मनिर्भरता के लिए स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया।

स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने की पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में योगदान देने के लिए उत्सुक है। हमें अपने गांव और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए। आत्मनिर्भरता का आधार अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना है। 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने की पहल की गई है। सीएम ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में ‘नमो मैराथन’ के महत्व पर जोर दिया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने  नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों चेतावनी दी । कहा कि आज युवा नमो युवा दौड़ में भाग ले रहे हैं। जब वे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। लेकिन, यदि वे नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं, तो यह विनाश का कारण बनता है।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...