HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने गोरखपुर में 271 करोड़ की 140 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने गोरखपुर में 271 करोड़ की 140 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में 271 करोड़ की 140 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, इसकी सिर्फ विकास की स्पीड ही डबल नहीं है, बल्कि यह बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को देने के लिए पूरी तत्परता से संकल्पबद्ध है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में 271 करोड़ की 140 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, इसकी सिर्फ विकास की स्पीड ही डबल नहीं है, बल्कि यह बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को देने के लिए पूरी तत्परता से संकल्पबद्ध है।

पढ़ें :- दारुल उलूम देवबंद परिसर में महिलाओं और लड़कियों की 'No Entry', जानें क्या है वजह?

उन्होंने कहा, गोरखपुर को आज ₹271 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हो रही है। इन योजनाओं में सड़क, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ड्रेनेज, ग्राम सचिवालय, तकनीकी शिक्षा और सर्वांगीण विकास से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम हैं, जिनके माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है।

 

 

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...