1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने किया ‘मिशन निरामया:’ का शुभारंभ, कहा-सभ्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा-स्वास्थ्य जरूरी

सीएम योगी ने किया ‘मिशन निरामया:’ का शुभारंभ, कहा-सभ्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा-स्वास्थ्य जरूरी

कोरोना काल में प्रत्येक नागरिक के बचाव व जागरूकता हेतु जो विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चले, उनमें आरोग्य भारती उन चुनिंदा संगठनों में से एक था, जिसने यूपी सरकार के साथ कदम मिलाकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके को उत्तम आरोग्यता प्रदान करने का कार्य किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु मेंटर प्रोग्राम, संस्थानों की रेटिंग, करियर काउंसलिंग, रोजगार के अवसर, परीक्षा निरीक्षण केंद्र की स्थापना के लिए ‘मिशन निरामया:’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, मैं सबसे पहले आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधिमंडल के उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का लखनऊ में हृदय से स्वागत करता हूं। मैं आरोग्य भारती को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपनी इस बैठक को देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आयोजित किया है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में प्रत्येक नागरिक के बचाव व जागरूकता हेतु जो विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चले, उनमें आरोग्य भारती उन चुनिंदा संगठनों में से एक था, जिसने यूपी सरकार के साथ कदम मिलाकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके को उत्तम आरोग्यता प्रदान करने का कार्य किया। इसके साथ ही कहा कि, किसी भी सभ्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण क्षेत्र आवश्यक होते हैं…एक शिक्षा…दूसरा स्वास्थ्य। इनके बगैर सभ्य एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 2017 में एक नई शुरुआत हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में प्रारंभ की थी, जिसमें ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए एक अभियान को आगे बढ़ाया था, उसी कड़ी का हिस्सा है…’मिशन निरामया:’। उन्होंने कहा कि, मैं कह सकता हूं कि एक फील्ड ऐसा है जो व्यक्ति के जन्म लेने से लेकर उसकी अंतिम यात्रा तक हमेशा ब्राइट फील्ड बना रहेगा वह है ‘नर्सिंग’ का। यह फील्ड खासतौर पर बालिकाओं के लिए सबसे अच्छा है। यह फील्ड सेवा, रोजगार, स्वावलंबन व सुरक्षा का भी है।

पढ़ें :- अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है: स्मृति ईरानी 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...