1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी; कहा- इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे

सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी; कहा- इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे

Threat to kill CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसमें कहा गया है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से भेजा गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Threat to kill CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसमें कहा गया है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से भेजा गया है।

पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बीते शनिवार शाम को मिले इस धमकी भरे मैसेज के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है। वहीं, मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को भी इस मामले की डिटेल भेजी गई है। इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है।

इस साल सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस (UP Police) ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इस बार बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या का उदाहरण देकर सीएम योगी को धमकी दी गयी है।

गौरतलब है कि पिछले महीने 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को धमकी भी मिलती रही है।

पढ़ें :- सोनौली में ई-रिक्शा व टैक्सियों की मनमानी पर व्यापारियों का विस्फोट,पुलिस ने कसी लगाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...