उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ADM FR के पद पर तैनात PCS अरविन्द कुमार सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव नियुक्ति एंड कार्मिक IAS एम देवराज ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि अरविन्द कुमार सिंह बिजनौर में 3 साल से ADM FR पद पर तैनात थे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ADM FR के पद पर तैनात PCS अरविन्द कुमार सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव नियुक्ति एंड कार्मिक IAS एम देवराज ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि अरविन्द कुमार सिंह बिजनौर में 3 साल से ADM FR पद पर तैनात थे। इनका 30 मई 2025 को देवरिया तबादला हुआ था, लेकिन उन्होंने देवरिया ज्वाइन नहीं किया जिसकी वजह से यह बड़ा कदम सरकार को उठाना पड़ा है।
बता दें कि अरविन्द कुमार सिंह वर्ष 2010 बैच (2012 batch PCS officer Arvind Kumar Singh) काफी अच्छे अफसर हैं । इन्होंने अपनी पारिवारिक समस्या का हवाला देते हुए नियुक्ति विभाग को प्रत्यावेदन भेजा था, लेकिन उसके बाद भी नियुक्ति विभाग ने इन्हें देवरिया ज्वाइन करने का संदेश भेजा। सरकार ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना और आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव नियुक्ति ने उन्हें निलंबित कर दिया।