HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आज होंगे रवाना, सात फरवरी को भतीजी की शादी में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

CM Yogi उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आज होंगे रवाना, सात फरवरी को भतीजी की शादी में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे बुधवार (पांच फरवरी) शाम को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे। वह सात फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह पैतृक गांव पंचूर में स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे बुधवार (पांच फरवरी) शाम को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे। वह सात फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह पैतृक गांव पंचूर में स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  छह फरवरी (गुरूवार) को दोपहर दो बजे यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव में दौरा करेंगे। यहां वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे।

पढ़ें :- हमीरपुर जिले के सीएमओ डॉ.गीतम सिंह के खिलाफ जांच के आदेश,जांच अधिकारी एक माह में शासन को सौंपेंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)  के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं। यमकेश्वर महादेव मंदिर (Yamkeshwar Mahadev Temple) में दर्शन और पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  विथ्याणी गांव (Vithyani village) में गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय (Guru Gorakhnath Government College) में आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी (CM Yogi)  महाविद्यालय के परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

इसके बाद सात फरवरी को सीएम योगी (CM Yogi)  पैतृक गांव पंचूर में अपनी भतीजी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम की भतीजी के विवाह में कई और भाजपा के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। आठ फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ लौट आयेंगे। मुख्यमंत्री के उत्तराखंड आगमन को लेकर कांडी स्थित लोक निर्माण विभाग के हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है।

अप्रैल 2020 में कोरोनो महामारी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Father Anand Singh Bisht) का निधन हो गया था। हालांकि तब मुख्यमंत्री ने जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखा। जिसके चलते वह पिता के अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड नहीं पहुंच सके थे। इसके बाद वह तीन मई, 2022 को उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी मां सावित्री देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा था कि अंतिम क्षण में पिता की झलक पाने की मेरी प्रबल इच्छा थी। यह 28 वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  की पैतृक गांव की पहली यात्रा थी।

सीएम योगी हैं सात भाई-बहन

पढ़ें :- सीएम योगी आज सुबह 4 बजे से वॉर रूम में डटे, CCTV के जरिये महाकुम्भ की व्यवस्था पर बनाए हुए नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सात भाई-बहन हैं। तीन बहनों और चार भाई में सीएम योगी (CM Yogi) पांचवें नंबर पर हैं। सीएम योगी (CM Yogi) की तीन बहनों में एक शशि पायल जो कि पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास पति के साथ फूल-माला, पूजन सामग्री की छोटी रेहड़ी चलाती हैं। वहीं सीएम योगी (CM Yogi) के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक सरकारी कॉलेज में कार्यरत हैं। उनके दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन हैं। शैलेंद्र भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी करते हैं। वहीं सीएम योगी (CM Yogi) के छोटे भाई महेंद्र मोहन एक स्कूल में कार्यरत हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...