HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. CNG Car: सीएनजी कार लेने की है योजना तो खरीदें ये गाड़ियां, 30 से ज्यादा का है माइलेज

CNG Car: सीएनजी कार लेने की है योजना तो खरीदें ये गाड़ियां, 30 से ज्यादा का है माइलेज

पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सीएनजी गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। गाड़ी खरीदने से पहले लोग इस बात का जरूर ध्यान दे रहे हैं। दरअसल, सीएनजी कार पेट्रोल—डीजल से ज्यादा माइलेज दे रही हैं। इसके कारण लोग सीएनजी की कारों को पसंद कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CNG Car: पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सीएनजी गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। गाड़ी खरीदने से पहले लोग इस बात का जरूर ध्यान दे रहे हैं। दरअसल, सीएनजी कार पेट्रोल—डीजल से ज्यादा माइलेज दे रही हैं। इसके कारण लोग सीएनजी की कारों को पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी सीएनजी की गाड़ियों के बारे में जो 30 से ज्यादा माइलेज देती हैं और इनको खूब पसंद भी किया जाता है….

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजकी ऑल्टो की सीएनजी कार माइलेज के मामले में बेहतर है। पेट्रोल के साथ दिए गए 22.05 किमी/लीटर की तुलना में सीएनजी पर 31.59 किमी/किलोग्राम माइलेज देती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की बेस्टसेलिंग मॉडल है। हैचबैक में 0.8-लीटर इंजन मिलता है, जो CNG द्वारा संचालित होने पर 40PS की पावर और 60 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। ऑल्टो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.03 लाख (एक्स-शोरूम) है।

Maruti Suzuki Celerio: मारूति की से​लोरियो सीएनजी कार का भी माइलेज शानदार है। पेट्रोल वैरिएंट के 21.63 किमी/लीटर की तुलना में सीएनजी 30.47 किमी/किलोग्राम माइलेज मिलता है।

CNG WagonR: वैगनआर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों और एक सीएनजी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। CNG WagonR में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन है, जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क पैदा करता है। मारुति सुजुकी वैगनआर लंबे समय से ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। सीएनजी वैरिएंट 32.52 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। CNG WagonR की कीमत 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...