HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक-बृजेश मणि त्रिपाठी

कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक-बृजेश मणि त्रिपाठी

कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होते है सहायक-बृजेश मणि त्रिपाठी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विकासखंड के चंडीथान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग कैंप का समापन किया गया। समापन समारोह में नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और सशस्त्र सीमा बल के जगदीश प्रसाद धावाई ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए बनाई समिति 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान लखीचंद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डिजिटल शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित होते हैं।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, इंटरनेट उपयोग, डिजिटल साक्षरता और अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और भविष्य में इस तरह के और अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मांग की।

कार्यक्रम के समापन पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

पढ़ें :- निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को फ्रॉड बिल्डर ने  दो-दो प्लॉट दे डाले, अंसल के महाघोटाले की रफ्तार इसी 'गिव एन्ड टेक' पॉलिसी ने बढ़ाई

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...