HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अविजीत को पटना साहिब से दिया टिकट

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अविजीत को पटना साहिब से दिया टिकट

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने मंगवलार को बिहार के 30-पटना साहिब संसदीय क्षेत्र (30-Patna Sahib Parliamentary constituency of Bihar) से लोकसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता  डॉ. अंशुल अविजीत (Dr. Anshul Avijit) की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने मंगवलार को बिहार के 30-पटना साहिब संसदीय क्षेत्र (30-Patna Sahib Parliamentary constituency of Bihar) से लोकसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता  डॉ. अंशुल अविजीत (Dr. Anshul Avijit) की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अंशुल अविजीत पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के पुत्र हैं।

पढ़ें :- छोटे उद्योग और किसान को बचाने के बजाए सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाकर उनका जीना और मुश्किल कर दिया: गौरव गोगोई

बता दें कि पटना साहिब लोकसभा सीट (Patna Sahib Lok Sabha Seat) पर अंशुल का सीधा मुक़ाबला बीजपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद (BJP candidate Ravi Shankar Prasad) से होगा। रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) 2019 में पटना साहिब (Patna Sahib) से सांसद चुने गए थे वहीं पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है।

वहीं इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को सात उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिनमें पांच उम्मीदवार बिहार के थे। पार्टी के तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से वर्तमान सांसद निषाद कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

इसके अलावा बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश प्रसाद सिंह को टिकट दिया गया है। पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी, समस्तीपुर से सनी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के तहत कुल नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने कल पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया था। ऐसे में कांग्रेस ने आज पटना साहिब से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

पढ़ें :- Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून देश में आज से होगा लागू , केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...