1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, BJP सदन में ऐसा बयान देकर अपनी सरकार में जारी भ्रष्टाचार को छिपाना चाहती है : खड़गे

कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, BJP सदन में ऐसा बयान देकर अपनी सरकार में जारी भ्रष्टाचार को छिपाना चाहती है : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे किसी भी नेता या मिनिस्टर ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के बनाएं हुए संविधान की बात केवल BJP-RSS के नेताओं ने बार-बार की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आज भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत संसद रोकी, ताकि न्यायपालिका में जो भ्रष्टाचार सामने आया है उस पर संसद में बहस न हो सके।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे किसी भी नेता या मिनिस्टर ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के बनाएं हुए संविधान की बात केवल BJP-RSS के नेताओं ने बार-बार की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आज भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत संसद रोकी, ताकि न्यायपालिका में जो भ्रष्टाचार सामने आया है उस पर संसद में बहस न हो सके।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

 जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने सदन में झूठ बोला, इसलिए हमारी पार्टी उनके ऊपर एक्शन लेने की कर रही है तैयारी 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने सदन में झूठ बोला, इसलिए हमारी पार्टी उनके ऊपर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, जो कि सरासर झूठ है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि BJP ऐसे मुद्दे उठाकर अपनी सरकार में जारी भ्रष्टाचार को छिपाना चाहती है। हाल ही में ज्युडिशरी से जुड़ा एक मामला सामने आया है और BJP नहीं चाहती कि विपक्ष इन मुद्दों पर बात करें। कर्नाटक में 1994 में जो आरक्षण शुरू हुआ, उसे कांग्रेस, BJP, JDS और उस वक़्त की सभी पार्टियों ने स्वीकार किया। ये सभी की सरकारों में रहा है और आज भी है।

BJP को दर्द इसलिए हो रहा है, क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी जनता के बीच जा रही है

उन्होंने कहा कि BJP को दर्द इसलिए हो रहा है, क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी जनता के बीच जा रही है, हम उन्हें पूरा कर रहे हैं और हमारी लोकप्रियता बढ़ रही है। मुस्लिमों को कभी अलग से आरक्षण नहीं दिया गया। नरेंद्र मोदी ने अपने राज्य में मुस्लिमों को OBC की सूची में डाला था और अटल जी की सरकार से निवेदन किया था कि राज्य की लिस्ट को केंद्र की लिस्ट में डालकर लागू किया जाए।

BJP के लोग 30 साल पुराने कानून को चैलेंज कर रहे हैं, ये दिखाता है कि BJP बौखलाई हुई है

पढ़ें :- Vote Chor Gaddi Chhod Rally : दिल्ली रैली में दहाड़े खरगे, बोले- देश की 140 करोड़ जनता को बचाना है, इसलिए बेटे को देखने बेंगलुरु नहीं गया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने 5 कैटेगरी में डालकर सभी को न्याय दिलाने की कोशिश की है। BJP के लोग 30 साल पुराने कानून को चैलेंज कर रहे हैं। ये दिखाता है कि BJP बौखलाई हुई है। देश में कांग्रेस ही संविधान लेकर आई है, कांग्रेस हर कीमत पर इसकी रक्षा करेगी। इसकी रक्षा के लिए लड़ती रहेगी। अगर कोई संविधान के खिलाफ कुछ कहता है तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...