1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजम खान से मिलने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, अब बनने लगे नए सियासी समीकरण

आजम खान से मिलने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, अब बनने लगे नए सियासी समीकरण

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे आजम खान (Aazam Khan) से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद से लगातार उनसे नेता संपर्क कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) जिला कारागार सीतापर पहुंचे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सीतापुर। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे आजम खान (Aazam Khan) से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद से लगातार उनसे नेता संपर्क कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) जिला कारागार सीतापर पहुंचे हैं।

पढ़ें :- Breaking News: CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में निधन

हालांकि, अभी ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) की मुलाकात उनसे हुई है या नहीं। दरअसल, आजम खान (Aazam Khan) के समर्थक लगातार अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने आजम खान (Aazam Khan) पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई है।

वहीं, इसको लेकर आजम खान (Aazam Khan) के करीबी नेता लगातार समाजवादी पार्टी को छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि आजम खान (Aazam Khan) भी जल्द ही समाजवादी पार्टी से अलविदा बोल देंगे। वहीं, इससे पहले ओवैसी की पार्टी की तरफ से भी आजम खान (Aazam Khan)  को न्यौता दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम सोमवार को मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...