HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Congress Mission 2024 : कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने मेरठ से किया चुनावी शंखनाद, बोले- राम हमारे आराध्य, हम सब राम के वंशज

Congress Mission 2024 : कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने मेरठ से किया चुनावी शंखनाद, बोले- राम हमारे आराध्य, हम सब राम के वंशज

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को धार देने में जुटी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने शुक्रवार को चुनाव का शंखनाद कर दिया है। मेरठ में पीएल शर्मा स्मारक हॉल (PL Sharma Memorial Hall) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के 14 जिलों का पश्चिम जोन का प्रादेशिक संवाद (Regional Dialogue of Western Zone) आयोजित किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को धार देने में जुटी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने शुक्रवार को चुनाव का शंखनाद कर दिया है। मेरठ में पीएल शर्मा स्मारक हॉल (PL Sharma Memorial Hall) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के 14 जिलों का पश्चिम जोन का प्रादेशिक संवाद (Regional Dialogue of Western Zone) आयोजित किया गया। इस दौरान कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने संवाद में कहा कि राम के घर का न्योता कोई नहीं लाता उनका तो बुलावा खुद ही आता है। मंच की ओर देखते हुए कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, हम सब राम के वंशज हैं। राम को लेकर जो सम्मान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय (National General Secretary of Congress Avinash Pandey) के मन में है वही इमरान मसूद के मन में भी।

भाजपा (BJP)और आरएसएस (RSS) पर तंज कसते हुए कहा कि राम को लाने वाले ये कौन हैं। ये नेगेटिव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एक सप्ताह में पांच गांव में संवाद हो। इमरान मसूद ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है, इसे देखें, निगाह रखें। आगाह किया कि वोट काटने की राजनीति हो रही है, इनसे सावधान रहें। आधार से वोटर कार्ड को लिंक कराओ। ऐसे में बीएलओ चाहकर भी आपका वोट नहीं बदला पाएगा।

जिलाध्यक्ष अवनीश काजला (District President Avnish Kajla) ने बताया कि संवाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के नवनियुक्त महासचिव अविनाश पांडे (Newly appointed General Secretary Avinash Pandey), उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (Uttar Pradesh Congress Committee President Ajay Rai) , पश्चिमी उप्र प्रभारी प्रदीप नरवाल सहित सभी प्रदेश, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पूर्व विधायक पूर्व सांसद एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष सभी फ्रंटल और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष नगर निकाय में जीते हुए प्रत्याशी शामिल होने पहुंचे हैं।

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...