HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा…’ हिसार में बोले पीएम मोदी

‘कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा…’ हिसार में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Hisar: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी भी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर के विचारों को खत्म करने की कोशिश की।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi in Hisar: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी भी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर के विचारों को खत्म करने की कोशिश की।

पढ़ें :- सोनौली मदरसे से आतंकवाद के खिलाफ निकला भावपूर्ण कैंडल मार्च,शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज मुझे ये देखकर गर्व होता है कि भाजपा विकसित हरियाणा- विकसित भारत को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। उनका जीवन… उनका संघर्ष… उनका जीवन संदेश… हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति… बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाएं… इनके जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास… यही भाजपा सरकार का मंत्र है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अब श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है। बहुत जल्द ही यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ाने शुरु होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। ये शुरुआत हरियाणा की आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की उड़ान है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार एक तरफ कनेक्टिविटी पर बल दे रही है… दूसरी तरफ गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है। यही तो बाबा साहेब का सपना था, हमारे संविधान निर्माताओं की आकांक्षा थी।’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा। डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे।’

पढ़ें :- राहुल गांधी ने श्रीनगर में दहाड़े, कहा- आतंकी कुछ भी कर लें, हम उन्हें हरा देंगे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...