1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस हिंदुस्तान के किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देगी: राहुल गांधी

कांग्रेस हिंदुस्तान के किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देगी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ’भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हमने लोगों से पूछा कि देश में फैली नफरत का क्या कारण है? जवाब मिला-देश में फैल रही नफरत का कारण डर है और डर का कारण अन्याय है। आज देश के हर हिस्से में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर अन्याय हो रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बिहार। बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा, ’नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।’ यह नारा ही कांग्रेस की विचारधारा है। बीजेपी के नेता पूरे देश में नफरत फैलाते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी मोहब्बत का संदेश देती है। इसलिए हम सभी को एक होकर बीजेपी और नफरत के खिलाफ लड़ना है। क्योंकि यह मोहब्बत और भाईचारे का देश है, नफरत का नहीं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : DGCA का यू-टर्न, संकट से उबरने के लिए इंडिगो की सारी मांगें मानी, क्रू के 'साप्ताहिक विश्राम' से जुड़े निर्देश वापस

राहुल गांधी ने कहा, ’भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हमने लोगों से पूछा कि देश में फैली नफरत का क्या कारण है? जवाब मिला-देश में फैल रही नफरत का कारण डर है और डर का कारण अन्याय है। आज देश के हर हिस्से में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर अन्याय हो रहा है।

इसके साथ ही कहा, बिहार के युवाओं को सेना, रेलवे और पब्लिक सेक्टर में नौकरी नहीं मिलेगी। क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है कि आप सब लोग कॉन्ट्रैक्ट पर ही काम करें। आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा नहीं देखा होगा! आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी। क्या आपको उसमें गरीब, किसान या मजदूर दिखे? राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के बड़े-बड़े अमीर लोग थे, लेकिन वहां गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखे। ये अन्याय है।

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस हिंदुस्तान के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी। नरेंद्र मोदी जी ने आज तक किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया है। लेकिन वे देश के चुनिंदा अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपए माफ कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस सरकार ने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपए माफ किए थे, जिस पर मीडिया ने कहा था कि कांग्रेस पैसे बर्बाद कर रही है।

 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...