1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. भोपाल में विवादित पोस्टर, लिखा- अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा…..

भोपाल में विवादित पोस्टर, लिखा- अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा…..

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा लगाए गए पोस्टरों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा लगाए गए पोस्टरों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में लगे इन बैनरों पर लिखा है-“अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा, बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए आदत डालिए नाम पूछने की।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

इन पोस्टरों में पहलगाम हमले के दौरान मारे गए विनय नरवाल और उनकी पत्नी की तस्वीर का इस्तेमाल भी किया गया है। यह वही तस्वीर है जिसमें गोली लगने के बाद नरवाल की पत्नी उनके पास बैठी दिखाई दी थी, जिसने देशभर को झकझोर दिया था।

हमले में आतंकियों ने यात्रियों से उनका धर्म पूछकर हमला किया और वे लोग निशाना बने जो ‘कलमा’ नहीं पढ़ सके। इसी घटनाक्रम के बाद भोपाल में इन संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से दर्ज कराई है। यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के संदेशों वाले पोस्टर लगाए गए हों। इससे पहले दिवाली के दौरान भी एक विवादित पोस्टर सामने आया था, जिसमें हिंदू समाज से अपील की गई थी कि त्योहार का सामान केवल हिन्दू दुकानदारों से ही खरीदें। भोपाल में लगे नए पोस्टरों को लेकर सियासी चर्चा भी तेज हो गई है। कुछ लोग इसे समाज में विभाजन पैदा करने वाला बता रहे हैं, वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि यह आत्मरक्षा और जागरूकता की अपील है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...