HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Copa America Awards Prize Money: गोल्डेन बूट से लेकर मनी प्राइज तक… जानिए कोपा अमेरिका 2024 फाइनल में किसको मिला क्या

Copa America Awards Prize Money: गोल्डेन बूट से लेकर मनी प्राइज तक… जानिए कोपा अमेरिका 2024 फाइनल में किसको मिला क्या

Copa America Awards & Prize Money: फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने कोलंबिया (Colombia) के खिलाफ जीत हासिल की है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके 16वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में एकमात्र गोल अर्जेंटीना के लौटारो मार्टिनेज (Lautaro Martínez) ने दागा। आइये कोपा अमेरिका 2024 के अवॉर्ड विनर्स और प्राइज मनी पर एक नजर डाल लेते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Copa America 2024 Awards Winners & Prize Money: फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने कोलंबिया (Colombia) के खिलाफ जीत हासिल की है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके 16वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में एकमात्र गोल अर्जेंटीना के लौटारो मार्टिनेज (Lautaro Martínez) ने दागा। आइये कोपा अमेरिका 2024 के अवॉर्ड विनर्स और प्राइज मनी पर एक नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- Argentina Won Copa America Final: अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर जीता कोपा अमेरिका का खिताब; लियोनेल मेसी हुए चोटिल

कोपा अमेरिका 2024 में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसके फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) ने कोलंबिया (Colombia) को मात दी है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड 72 मिलियन डॉलर (601 करोड़ रुपये) की कुल प्राइज मनी रखी गयी थी। कोपा अमेरिका 2024 की विजेता अर्जेंटीना टीम को 16 मिलियन डॉलर (लगभग 133 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी गयी है, जबकि उपविजेता कोलंबिया को 7 मिलियन डॉलर (लगभग 58 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी गयी है। इसके अलावा, टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही उरुग्वे टीम को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) और चौथे नंबर पर रहे कनाडा को 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) की मनी प्राइज दी गयी है। वहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमें भी मालामाल हुई हैं।

कोपा अमेरिका 2024 की मनी प्राइज का बंटवारा

विजेता अर्जेंटीना: 16 मिलियन डॉलर (लगभग 133 करोड़ रुपये)

उपविजेता कोलंबिया: 7 मिलियन डॉलर (लगभग 58 करोड़ रुपये)

उरुग्वे (तीसरा स्थान): 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये)

कनाडा (चौथा स्थान): 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये)

क्वार्टर फाइनल में हारने वाली 4 टीमें: 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये)

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमें: 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.7 करोड़ रुपये)

कोपा अमेरिका 2024 के अवार्ड विनर

गोल्डन बूट: लौटारो मार्टिनेज (अर्जेंटीना) – 5 गोल

गोल्डन ग्लव: एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना) – 5 क्लीन शीट

गोल्डन बॉल: जेम्स रोड्रिग्स (कोलंबिया) – 6 सहायता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...