Corona New Variant: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सतर्कता शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन सबके बीच अभी तक देश में कोई भी कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित नहीं मिला है। हालांकि, इसको लेकर पूरी तरह से सतर्कत बरती जा रही है।
Corona New Variant: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सतर्कता शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन सबके बीच अभी तक देश में कोई भी कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित नहीं मिला है। हालांकि, इसको लेकर पूरी तरह से सतर्कत बरती जा रही है।
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। इसके बाद ये कई देशों में फैल चुका है। पीएम मोदी ने इस वायरस को लेकर बैठक कर राज्यों को दिशा निर्देश जारी किया था।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ कन्सर्न’ बताया है और इससे खतरे के स्तर को ‘बहुत उच्च’ की श्रेणी में रखा है। इन सबके बीच अभी भारत में एक ही मामला अभी सामने नहीं आया है। ऐसे अंतरराष्ट्रीय यात्री जो कोरोना वायरस से संक्रमित मिल रहे हैं उनके सैंपल के जीनोमिक विश्लेषण के परिणामों का अध्ययन किया जा रहा है।
केंद्र ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों, खास तौर पर इस वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित व सख्त दिशानिर्देश भी जारी किए थे।