बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सोमवार को सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मिलकर जल्द अंतरिम सरकार गठन करेंगे।
ढाका। बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सोमवार को सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान (Army Chief General Waqar-uz-Zaman) देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मिलकर जल्द अंतरिम सरकार गठन करेंगे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ढाका ट्रिब्यून (Dhaka Tribune) की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) भारत के लिए रवाना हो गई हैं। कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं। शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें। मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।
बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंचे
हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है। बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं।