1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News : सरफराज को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर बड़ा खुलासा, इन दो वजहों से BCCI कर रही नजरअंदाज

Cricket News : सरफराज को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर बड़ा खुलासा, इन दो वजहों से BCCI कर रही नजरअंदाज

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय टीम (Indian team) में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में भी सरफराज का नाम शामिल नहीं है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय टीम (Indian team) में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में भी सरफराज का नाम शामिल नहीं है। जिसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सरफराज खान को बार-बार नजरअंदाज किए जाने को लेकर एक बड़ी वजह सामने आयी है।

पढ़ें :- राजस्थान के खिलाफ KKR ने पहले गंवाए 2 अंक, अब कप्तान श्रेयस अय्यर को हुआ लाखों का नुकसान

सूत्रों की माने तो सरफराज (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम (Indian Team) शामिल न किए जाने को लेकर दो प्रमुख कारण उनकी खराब फिटनेस और अनुशासन है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी का कहना है कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। भारतीय टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस (Fitness) है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है। अधिकारी ने आगे कहा कि फिटनेस के साथ-साथ सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता तथा कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।

बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में 2566 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास के 37 मैचों में सरफराज ने 79.65 की औसत से रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

 

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो हार्दिक पंड्या को करना पड़ेगा ये बड़ा काम, BCCI ने तय किया क्राइटेरिया!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...