1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: भारत के घरेलू शेड्यूल का हुआ एलान, वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

Cricket News: भारत के घरेलू शेड्यूल का हुआ एलान, वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

बीसीसीआई ने घरेलू सीजन 2023-24 के लिए मैचों के शेड्यूल का एलान किया है। इस घरेलू सीजन के दौरान भारतीय टीम 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। जिसमें 5 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 8 टी20 मुकाबले शामिल है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket News: बीसीसीआई ने घरेलू सीजन 2023-24 के लिए मैचों के शेड्यूल का एलान किया है। इस घरेलू सीजन के दौरान भारतीय टीम 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। जिसमें 5 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 8 टी20 मुकाबले शामिल है। इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शेड्यूल और वेन्यू का एलान कर दिया गया है। वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 24 और 27 सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैचों की मेजबानी मोहाली, इंदौर और राजकोट करेगा। वहीं, वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...