1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: पाकिस्तान की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी, महिला टी20​ विश्व कप में मिली हार के बाद लिया फैसला

Cricket News: पाकिस्तान की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी, महिला टी20​ विश्व कप में मिली हार के बाद लिया फैसला

महिला टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने कप्तानी छोड़ दी है। ग्रुप बी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिली थी। इसके साथ ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने भी हराया था। पाकिस्तान को सिर्फ आयरलैंड से जीत मिली थी। लिहाजा, वो ग्रुप में चौथे स्थान पर था। इसको लेकर उनकी कप्तानी पर सवाल भी खड़े हुए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket News: महिला टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने कप्तानी छोड़ दी है। ग्रुप बी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिली थी। इसके साथ ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने भी हराया था। पाकिस्तान को सिर्फ आयरलैंड से जीत मिली थी। लिहाजा, वो ग्रुप में चौथे स्थान पर था। इसको लेकर उनकी कप्तानी पर सवाल भी खड़े हुए थे।

पढ़ें :- PAK vs NZ 5th T20I : पाकिस्तान टीम ने बचा ली अपनी इज्जत, सीरीज के आखिरी मैच को 42 रन से जीता

वहीं, अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बीती देर रात उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी से कहा कि वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगी।

पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में 31 वर्षीय मारूफ ने कहा, अपने देश की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैंने अविश्वसनीय और मेहनती क्रिकेटरों का नेतृत्व किया है। बता दें कि, मारूफ को सना मीर की जगह 2016 में टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी।

तब पाकिस्तान ने टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान रखने का फैसला किया था। सना मीर के पास वनडे की कप्तानी थी। इसके बाद मीर को 2017 में वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया। मारूफ को टी20 के बाद वनडे की भी कप्तानी मिल गई।

पढ़ें :- PAK vs NZ 4th T20I : टी20 सीरीज में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, न्यूजीलैंड सूपड़ा साफ करने से बस एक कदम दूर

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...