1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, दोनों टीमों के बीच होंगे तीन टी20 मैच

Cricket News: वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, दोनों टीमों के बीच होंगे तीन टी20 मैच

भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक चलेगा। 13 अगस्त को भारत बनाम वेस्टइंडीज आखिरी टी20 मैच के बाद टीम इंडिया आयरलैंड जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने तीन टी20 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इस सीरीज की शुरूआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे। आईसीसी ने शेड्यूल की पुष्टि करते हुए इसे ट्वीट किया है। आईसीसी ने लिखा-कौन मलाहाइड पार्टी के लिए तैयार है। आयरलैंड अगस्त में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा।

पढ़ें :- ICC Test Rankings : भारत के रविचंद्रन अश्विन विश्व के नंबर गेंदबाज, कुलदीप की लंबी छलांग, रोहित-यशस्वी को भी फायदा

बता दें कि, भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक चलेगा। 13 अगस्त को भारत बनाम वेस्टइंडीज आखिरी टी20 मैच के बाद टीम इंडिया आयरलैंड जाएगी।

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान तो किया है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का एलान एक साथ करेगा।

आयरलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल
18 अगस्त: पहला टी20 (मलाहाइड)
20 अगस्त: दूसरा टी20 (मलाहाइड)
23 अगस्त: तीसरा टी20 (मलाहाइड)

पढ़ें :- मोहम्मद शमी का ऑपरेशन सफल, पीएम मोदी ने स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होने की कामना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...