1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘36 डेज’ जल्द ही ओटीटी पर होगी रिलीज,मर्द खुद ही बन जाते हैं नेहा के किरदार का शिकार

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘36 डेज’ जल्द ही ओटीटी पर होगी रिलीज,मर्द खुद ही बन जाते हैं नेहा के किरदार का शिकार

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Bollywood actress Neha Sharma) की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘36 डेज’ (Crime thriller series '36 Days') जल्द ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर सीरीज का ट्रेलर साझा कर इसकी जानकारी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Bollywood actress Neha Sharma) की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘36 डेज’ (Crime thriller series ’36 Days’) जल्द ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर सीरीज का ट्रेलर साझा कर इसकी जानकारी दी है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खतरनाक भी। सीरीज में मर्द खुद ही मकड़ी के जाल में कीड़े की तरह फंस जाते हैं और नेहा के किरदार का शिकार बन जाते हैं। बता दें कि इससे पहले नेहा को ‘इललीगल 3’ में देखा गया था।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

 ’36 डेज’ भरी है रहस्यों से 

अभिनेत्री नेहा शर्मा  ने एक्स पर ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा, ‘हर कहानी के हमेशा 3 पहलू होते हैं, आपका पक्ष, मेरा पक्ष और सच्चाई। लेकिन क्या होगा अगर सच्चाई रहस्यों की दीवार के पीछे छिपी हो? हमेशा याद रखें – रहस्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है! ‘सोनी लिव’ पर जल्द ही स्ट्रीमिंग होने वाली ’36 डेज’ की इस रोमांचक कहानी के लिए हमारे साथ जुड़ें।’

रिलीज डेट का नहीं हुआ खुलासा

’36 डेज’ का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है, यह भी पता चल गया है कि यह ‘सोनी लिव’ पर प्रसारित होगा, लेकिन यह किस तारीख से देखने के लिए उपलब्ध होगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, ट्रेलर देखकर लगता है कि ,सीरीज कई सारे रहस्यों से भरी होगी। सीरीज में नेहा शर्मा एक रहस्यमयी महिला के किरदार में नजर आ रही हैं। रहस्यमयी महिला एक नए और खूबसूरत इलाके में आकर बस जाती है। उसके बोल्ड लुक और पहनावे से आस-पास के लोग परेशान हो जाते हैं। जब लगता है कि सब कुछ ठीक हो रहा है तभी एक बुजुर्ग महिला गायब हो जाती है। फिल्म का ट्रेलर खौफनाक खुलासे के साथ खत्म होता है। नेहा का किरदार एक दम से बदल जाता है। वह जो दिखती हैं वो होती नहीं है। सीरीज के ट्रेलर ने प्रशंसकों की बेसब्री को बढ़ा दिया है।

‘36 डेज’ स्टार कास्ट

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...

‘36 डेज’ में नेहा शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, प्रमुख भूमिकाओं में अमृता खानविलकर, पूरब कोहली, श्रुति सेठ, शारिब हाशमी, फैजल राशिद, चंदन रॉय सान्याल, स्मरण साहू, जारा खान, प्रवीण मांजरेकर, केनेथ देसाई, चाहत विग, हार्दिका शर्मा और शिवम पाटिल, कुशी भारद्वाज शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...