1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. CSK vs RCB Playing XI : पहले मैच में सीएसके और आरसीबी उतार सकती हैं ये प्लेइंग-11, जानिए संभावित इम्पैक्ट प्लेयर

CSK vs RCB Playing XI : पहले मैच में सीएसके और आरसीबी उतार सकती हैं ये प्लेइंग-11, जानिए संभावित इम्पैक्ट प्लेयर

CSK vs RCB Playing XI : सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन (IPL 2024) का आगाज आज 22 मार्च से होने जा रहे हैं। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच गतविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में होगी, जबकि फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवेन के साथ उतर सकती हैं और कौन सा खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में नजर आ सकता है? 

By Abhimanyu 
Updated Date

CSK vs RCB Playing XI : सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन (IPL 2024) का आगाज आज 22 मार्च से होने जा रहे हैं। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच गतविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में होगी, जबकि फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवेन के साथ उतर सकती हैं और कौन सा खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में नजर आ सकता है?

पढ़ें :- IPL Matches Today : आज अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; हर हाल में चाहिए होगी जीत

सीएसके संभावित प्लेइंग-XI और इम्पैक्ट प्लेयर 

ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी में गहरायी देने के उद्देश्य से प्लेइंग इलेवन उतार सकती है। जिसमें टीम तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ शुरुआत कर सकती है। जिसमें शुरुआत में मुस्तफिजुर रहमान या मथीशा पथिराना में से किसी एक को गेंदबाजी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा समीर रिज़वी उनके बल्लेबाजी इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना

आरसीबी प्लेइंग-XI और इम्पैक्ट प्लेयर 

पढ़ें :- DC vs MI Match Live Update : मुंबई इंडियंस ने Toss जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां चेक करें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप ऑर्डर में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार ऑल राउंडर मौजूद हैं। ऐसे में आरसीबी अगर पहले बल्लेबाजी करेगी तो वह किसी स्पिनर को इम्पैक्ट प्लेयर बना सकती है। अनुज रावत या महिपाल लोमरोर से बल्लेबाजी करवाकर हिमांशु शर्मा या कर्ण शर्मा से गेंदबाजी करवा सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन : 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ , मयंक डागर, आकाश दीप/कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...