रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें छाई हुई हैं। इसी बीच अब एक और स्टार ने अलीबाग में गुपचुप शादी रचा ली है। साइरस साहूकार (Cyrus Sahukar) और वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि खूब पसंद की जा रही हैं।
Wedding of Cyrus Sahukar and Vaishali Malhara: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें छाई हुई हैं। इसी बीच अब एक और स्टार ने अलीबाग में गुपचुप शादी रचा ली है।
आपको बता दें, साइरस साहूकार (Cyrus Sahukar) और वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि खूब पसंद की जा रही हैं।
होस्ट, वीजे और एक्टर साइरस साहूकार (Cyrus Sahukar) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। छह सालों से कर रहे हैं डेट साइरस और वैशाली पिछले छह सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kangana Ranaut Review Pathaan: पठान देख कंगना रनौत के बदल गए सुर, ऐसी फिल्में...
अलीबाग में लिए सात फेरे साइरस और वैशाली की शादी अलीबाग में 15 अप्रैल को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। शादी में श्रुति सेठ, मिनी माथुर, देवराज सान्याल, समीर कोचर और मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। दोस्तों ने उनकी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें सभी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Preeti Zinta Baby First Pic: प्रीति जिंटा ने शेयर की जय और जिया की बेहद क्यूट तस्वीर
वेडिंग लुक की बात करें तो सायरस ने गुलाबी रंग की पगड़ी और सफेद शेरवानी पहनी है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, वैशाली ने लाल रंग का लंहगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।