गोरखा समाज सेवा समिति नौतनवा के डमर बहादुर अध्यक्ष एवं श्याम किशोर सचिव चुने गए
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: गोरखा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों का चुनाव तहसील सभागार में हुआ।
तहसीलदार कर्ण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में समाज के लोगों द्वारा सर्व सहमति से डमर बहादुर गुरूंग को अध्यक्ष एवं श्याम किशोर थापा को सचिव के पद के लिए चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। गोरखा समाज सेवा समिति के चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर गोरखपुर चिट फंड कार्यालय द्वारा नौतनवा तहसील प्रशासन को जिम्मेदारी सौंप गई थी।
संस्था के चुनाव के लिए नामित किए गए मुख्य चुनाव अधिकारी तहसीलदार कर्ण सिंह की मौजूदगी में गोरखा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
समाज के लोगों ने संस्था के सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत किया। इस दौरान डमर बहादुर गुरूंग को संस्था का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तूल बहादुर थापा, सचिव श्याम किशोर थापा, उप सचिव अजय राना एवं कोषाध्यक्ष सुनील क्षेत्री चुने गए। मनोनीत किए गए सभी पदाधिकारी को समाज के लोगों ने स्वागत किया। तहसीलदार कर्ण सिंह ने भी सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डमर बहादुर गुरूंग ने कहा कि समाज के हित में काम करने का हर संभव प्रयास होगा।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट