HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. David Warner ODI Retirement : डेविड वार्नर ने वनडे से भी संन्यास का किया ऐलान, रिटायरमेंट के बाद भी खेल सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी

David Warner ODI Retirement : डेविड वार्नर ने वनडे से भी संन्यास का किया ऐलान, रिटायरमेंट के बाद भी खेल सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी

David Warner ODI Retirement: नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement from ODI cricket) का ऐलान कर दिया है। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, वॉर्नर ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

David Warner ODI Retirement: नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement from ODI cricket) का ऐलान कर दिया है। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, वॉर्नर ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलना चाहते हैं। उनके संन्यास लेने से वनडे टीम को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने यह भी कहा कि अगर वह दो साल तक अच्छी तरह खेलते रहे और टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि डेविड वार्नर (David Warner) साल 2015 और साल 2023 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई खेमों का हिस्सा रहे हैं। वार्नर ने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते उन्होंने 159 वनडे पारियों में 6932 रन बनाए हैं। इस दौरान वार्नर ने 33 फिफ्टी और 22 शतक भी जड़े हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...