भारत को फिर से गौरवान्वित करते हुए, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फीफा ट्रॉफी का अनावरण (FIFA trophy unveiled) करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
FIFA World Cup 2022: भारत को फिर से गौरवान्वित करते हुए, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फीफा ट्रॉफी का अनावरण (FIFA trophy unveiled) करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
आपको बता दें, सुपरस्टार और भारत के सबसे बड़े वैश्विक राजदूत फीफा विश्व कप ट्रॉफी (global ambassador fifa world cup trophy) को एक विशेष रूप से कमीशन किए गए ट्रक में ले गए और लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में इसको रिवील किया।
6.175 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोगों द्वारा ही छुआ और पकड़ा जा सकता है। जिसमें फीफा वर्ल्ड कप (FIFA world cup) के पूर्व विनर (Former Winner) और हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State) इसमें शामिल हैं। ऐसे में भारतीय एक्ट्रेस दीपिका (Deepika Padukone) ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर (spanish footballer) के साथ एंट्री की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jigra Teaser Release: अपने भाई के लिए आलिया ने उठा लिया हथियार, रिलीज हुआ 'जिगरा' का टीजर
जिसे देख सभी का उत्साह देखा गया। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सहित पूरे भारत के लिए ये बेहद खास पल था। एक्ट्रेस की हो रही जमकर तारीफ ‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) की ट्रॉफी लॉन्च करने के साथ ही अपने नाम एक और अचीवमेंट कर ली है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, कार्डियक अरेस्ट के चलते फेमस एक्टर ने दुनिया का अलविदा
सफेद शर्ट, भूरे रंग का ओवरकोट, काली बेल्ट और अपनी अरबों डॉलर की मुस्कान से एक्ट्रेस कैमरे के आगे काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगीं। दीपिका ने एक बाद फिर अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस किया। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की काफी तारीफ हो रही है।