1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Budget: केजरीवाल सरकार का 10वां ​बजट पेश, हर महिला को 1000 रुपये महीना देने का एलान

Delhi Budget: केजरीवाल सरकार का 10वां ​बजट पेश, हर महिला को 1000 रुपये महीना देने का एलान

दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां ​बजट पेश किया है। दिल्ली सरकार का अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा। इस बजट में केजरीवाल सरकार ने ​महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली में हर महिला को 1000 रुपये देने का एलान किया गया है। 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। ये रकम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Budget: दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां ​बजट पेश किया है। दिल्ली सरकार का अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा। इस बजट में केजरीवाल सरकार ने ​महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली में हर महिला को 1000 रुपये देने का एलान किया गया है। 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। ये रकम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।

पढ़ें :- कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, कहा-चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल गया, जनता देगी जवाब

शिक्षा का बजट किया दोगुना
बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, हमने इस बार शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया है। शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया गया है। शिक्षा के लिए 16000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

मनीष सिसोदिया की वजह से आई शिक्षा क्रांति
वित्त मंत्री आतिशी ने इस दौरान दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया की वजह से शिक्षा की क्रांति आई है। हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है। हमारा बजट राम राज्य जैसा है।

दिल्ली के अस्तपताल पहले से हुए बेहतर
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, पहले से अब अस्पताल काफी बेहतर हो गए हैं। पहले लोग दिल्ली में बीमार होने के बाद भी अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसकी बड़ी वजह अस्पतालों की बदहाली थी।

फरिश्ते योजना ने कई लोगों की जान बचाई
इस दौरान वित्त मंत्री ने ​फरिश्ते योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार फरिश्ते योजना लेकर आई। सड़क दुर्घटना में लोगों ने अन्य लोगों की जान बचाई। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को एक पैसा नहीं देना होता था। सारा खर्च केजरीवाल सरकार चलाया करती थी।

पढ़ें :- Delhi News : सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला, कहा-'केजरीवाल की हत्या की साजिश में भाजपा हुई बेनकाब'

महिला सम्मान योजना का एलान
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लेकर आ रही है। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...