1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Excise Policy: आप सांसद संजय सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, याचिका दायर कर अदालत से जमानत देने की मांग

Delhi Excise Policy: आप सांसद संजय सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, याचिका दायर कर अदालत से जमानत देने की मांग

दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।

पढ़ें :- Sunetra Pawar Oath: महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी सुनेत्रा पवार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हाल ही में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। बता दें कि आप नेता संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार अक्तूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इससे पहले संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) में भी जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। अदालत ने 22 दिसंबर, 2023 को जमानत देने से इनकार कर दिया था। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने आप नेता मनीष सिसोदिया की इसी मामले में न्यायिक हिरासत को भी बढ़ा दिया था। संजय सिंह 13 अक्टूबर से ही न्यायिक हिरासत में हैं और अदालत ने पिछले महीने उनकी हिरासत को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था, जिसके बाद ही उन्होंने जमानत याचिका दायर की है।

अदालत ने क्या कहा था?

अदालत ने कहा था, ‘सभी बातों को ध्यान में रखा गया है और मौखिक एवं दस्तावेज के तौर पर जमा सबूतों पर विचार किया गया है। जांच के दौरान आवेदक (संजय सिंह) के खिलाफ इन सबूतों को इकट्ठा किया गया है और अदालत के रिकॉर्ड पर रखा गया है। अदालत का मानना है कि आवेदक के खिलाफ मामला सही है और सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में आवेदक की भागीदारी है।

संजय सिंह की तरफ से अदालत में जमानत के लिए याचिका ऐसे समय पर दायर की गई है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को तीन बार नोटिस भेजा है। हालांकि, केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताया है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। दिल्ली सीएम ने यहां तक कहा है कि उनकी गिरफ्तारी की साजिश भी चल रही है।

पढ़ें :- GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा लिया वापस, कहा-मुझ पर कोई दबाव नहीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...