HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Case : अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने नहीं होंगे पेश, नोटिस को बताया गैरकानूनी

Delhi Liquor Case : अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने नहीं होंगे पेश, नोटिस को बताया गैरकानूनी

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर नहीं जाएंगे। सीएम ने ईडी (ED)  को पत्र लिखकर जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली सीएम ईडी (ED) की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर नहीं जाएंगे। सीएम ने ईडी (ED)  को पत्र लिखकर जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली सीएम ईडी (ED) की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची,देखें कौन है शामिल?

ईडी (ED) ने दिल्ली शराब घोटाला केस (Delhi Liquor Scam Case) में 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तीसरा समन जारी किया था। इससे पहले दो समन में भी केजरीवाल ईडी (ED)  के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी (ED)   ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब सीएम विपश्यना के लिए चले गए थे।

तब केजरीवाल ने अपने वकीलों द्वारा कहा था कि यह सिर्फ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के अंतिम महीनों में सनसनीखेज खबरें बनाने के लिए है। समन के समय पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि आपके समन का समय मेरी सोच को और मजबूत करता है कि मुझे भेजे जा रहे समन किसी उद्देश्य या तर्कसंगत मानदंड पर आधारित नहीं हैं बल्कि पूरी तरह से प्रचार के साथ-साथ देश में बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024)  के अंतिम कुछ महीनों में सनसनीखेज खबरें बनाने के लिए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें किस हैसियत से बुलाया जा रहा है? उन्होंने इसके बारे में भी अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मुझे गवाह, संदिग्ध, दिल्ली के सीएम या आम आदमी पार्टी के संयोजक के रूप में बुलाया जा रहा है।

अक्तूबर में भेजा था पहला समन

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (ED)  ने अक्तूबर में भी इस मामले में समन जारी करके दो नवंबर को तलब किया था, लेकिन वह उस दौरान भी ईडी (ED)  के समक्ष पेश नहीं हुए थे। तब उन्होंने विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ईडी (ED) के समक्ष पेश होने का समय मांगा था, वहीं दो नवंबर को उनके वकीलों ने ईडी (ED)  के समन को गैर कानूनी करार दे दिया था।

अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है, ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें :सौरभ भारद्वाज 

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) एक साल से गिरफ्तार हैं। वे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाए हैं और अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ कई मामले सामने आते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज तक, न तो ईडी (ED)  और न ही केंद्र ने हमें बताया है कि वे किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बुला रहे हैं, वह न तो गवाह हैं और न ही आरोपी हैं। (समन की) टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठते हैं। जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी कर रही हैं, केंद्र सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...