1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Delhi Liquor Policy Case: AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy Case: AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy Case, Sanjay Singh: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में संजय सिंह को शुक्रवार (24 नवंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Liquor Policy Case, Sanjay Singh: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में संजय सिंह को शुक्रवार (24 नवंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

दरअसल, ईडी (ED) ने चार अक्टूबर को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह (Sanjay Singh) को उनके सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में कई घंटो की पूछताछ के बाद आप नेता को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पांच अक्टूबर को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में कोर्ट ने भेजा था। इसके बाद कई बार हिरासत की तारीख खत्म होने पर सिंह कोर्ट पहुंचे।

वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को आप नेता संजय सिंह नियमित जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें जेल में इलेक्ट्रिक केतली देने की इजाजत दे दी है। वहीं ईडी की ओर से  बताया गया कि मामले में जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...