HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पहलवानों की सुरक्षा हटाने पर आई दिल्ली पुलिस की सफाई, बताया क्‍यों ड्यूटी पर नहीं आए पुलिसकर्मी?

पहलवानों की सुरक्षा हटाने पर आई दिल्ली पुलिस की सफाई, बताया क्‍यों ड्यूटी पर नहीं आए पुलिसकर्मी?

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (Former chief of Wrestling Federation of India Brij Bhushan Sharan Singh) से जुड़े यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) में सुनवाई हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (Former chief of Wrestling Federation of India Brij Bhushan Sharan Singh) से जुड़े यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) में सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस दौरान कोर्ट के सामने महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने के संबंध में कंफ्यून की स्थिति पर स्‍पष्‍टीकरण दिया। पुलिस ने यह साफ कर दिया कि महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) की एक दिन पहले ही सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा था कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है।

पढ़ें :- Wrestler Vinesh Phogat : विनेश फोगाट को उनके गांव में गोल्ड मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित,लोगों ने कहा ‘म्हारी छोरी खरा सोना सै’

बृजभूषण शुक्रवार को खुद कोर्ट रूम में मौजूद थे। पीड़ित की ओर से पेश भावुक चौहान ने जज से अपील की कि कमजोर गवाहों के बयान कक्ष में दायर किए जाएं। बृजभूषण के वकील ने पीड़िता के बयान कक्ष में सुनवाई की मांग वाली याचिका का विरोध किया। कोर्ट ने कहा कि यह पीड़ित पर निर्भर है। यदि वह कमजोर गवाह कक्ष में सहज है, तो उसकी बात वहीं सुनी जाएगी। अगर वह अदालत कक्ष में सहज है, तो बंद कमरे में कार्यवाही का आदेश देंगे।

क्‍यों ड्यूटी पर नहीं आए सुरक्षाकर्मी?

पहलवानों की सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने कहा कि पहलवानों को मुहैया कराई गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया जाए क्योंकि जिन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है वे आमतौर पर हरियाणा में ही रहते हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि सुरक्षा में नियुक्त दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने इस निर्णय को गलत तरीके से समझा और पहलवानों की सुरक्षा के लिए आज देरी से पहुंचे। इसे सुधार लिया गया है। लगातार सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...