सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग जॉमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय से सांता क्लॉज की ड्रेस उतरवाते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो एमपी के इंदौर जिले का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग जॉमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय से सांता क्लॉज की ड्रेस उतरवाते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो एमपी के इंदौर जिले का बताया जा रहा है।
फूड डिलीवरी सर्विस के एक डिलीवरी बॉय ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर काम शुरू किया, लेकिन उसे रास्ते में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और ड्रेस उतरवाने की मांग की।हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाता, लेकिन ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान डिलीवरी बॉय को इस तरह के प्रचार करने की अनुमति दी जाती है।
डिलीवरी बॉय संता क्लॉज की ड्रेस पहन अपना काम कर रहा था. रास्ते में हिंदू जागरण मंच के लोग मिल गए.
डिलीवरी बॉय की ड्रेस उतरवा दी. घटना इंदौर की है. pic.twitter.com/9cEblPN5wJ
— Priya singh (@priyarajputlive) December 25, 2024
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
दरअसल, 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन फूड डिलीवरी करने वाली प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए कहा गया था। इसी के चलते एक डिलीवरी बॉय सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए निकला था। हालांकि रास्ते में उस पर हिंदू संगठन के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वहीं रोक लिया।
संगठन के एक शख्स ने डिलीवरी बॉय से पूछा कि क्या हिंदू त्योहारों में भगवा कपड़े पहनकर डिलीवरी करते हो? उन्होंने आगे पूछा जब हिंदू त्योहार होते हैं, क्या तब भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर जाते हो जोमैटो कंपनी के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस के दिन संता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर धार्मिक संदेश देने की बात है तो हिंदू त्योहारों के दौरान भी ऐसे ही संदेश दिए जाने चाहिए, न कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर। उनका सवाल था कि जब हिंदू त्योहार होते हैं, तब भगवा या श्रीराम बनकर संदेश देने क्यों नहीं जाते।