1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उप लोकायुक्त ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी मामले में मंत्री नंद गोपाल नंदी से 10 जून तक जवाब मांगा

उप लोकायुक्त ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी मामले में मंत्री नंद गोपाल नंदी से 10 जून तक जवाब मांगा

उप लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (National President of Azad Adhikar Sena Amitabh Thakur) द्वारा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Minister Nand Gopal Nandi) व उनके अफसरों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) में गड़बड़ी के संबंध में लगाए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उप लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (National President of Azad Adhikar Sena Amitabh Thakur) द्वारा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Minister Nand Gopal Nandi) व उनके अफसरों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) में गड़बड़ी के संबंध में लगाए गए हैं। आरोपों का संज्ञान लेते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी (Minister Nand Gopal Nandi) से 10 जून तक जवाब मांगा है।

पढ़ें :- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के खिलाफ ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमितता की जांच शुरू, शिकायतकर्ता से शपथ पत्र और साक्ष्य मांगा

अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने अपनी शिकायत में कहा था कि मंत्री नंद गोपाल नंदी (Minister Nand Gopal Nandi) ने विधान परिषद में विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह (MLA Devendra Pratap Singh in Legislative Council) द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2023-24 में जिन 12 वरिष्ठ पदों पर ट्रांसफर हुए, उनमें 5 अफसर, सी के मौर्य, विनोद कुमार, अजय दीप सिंह, प्रदीप कुमार सत्यार्थी तथा शर्मिला पटेल पर सतर्कता जांच सहित अन्य गंभीर आरोप थे।

इसी प्रकार शासनादेश का उल्लंघन करते हुए 4 अफसर, अजय कुमार यादव, मंसूर कटिहार, शर्मिला पटेल और आशीष नाथ को उनकी वरिष्ठता से उच्च पदों पर तैनात किया गया। उन्होंने यह कहते हुए कि इन वरिष्ठ पदों पर बिना मंत्री के अनुमोदन के पोस्टिंग नहीं होती है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर (Azad Adhikar Sena spokesperson Dr. Nutan Thakur) ने दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...