HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सावन में महादेव की भक्ति में लीन थे श्रद्धालु, अचानक नंदी महाराज पीने लगे दूध, देखते-देखते मंदिर में लग गया भक्तों का तांता

सावन में महादेव की भक्ति में लीन थे श्रद्धालु, अचानक नंदी महाराज पीने लगे दूध, देखते-देखते मंदिर में लग गया भक्तों का तांता

उत्तर प्रदेश के हरदोई से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हरदोई के पाली में एक मंदिर में शुक्रवार की रात अचानक नंदी महाराज दूध पीना शुरु कर दिया। इस खबर के बाद से मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगने लगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के हरदोई से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हरदोई के पाली में एक मंदिर में शुक्रवार की रात अचानक नंदी महाराज दूध पीना शुरु कर दिया। इस खबर के बाद से मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगने लगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

कई घंटो तक लोग चम्मच में दूध लेकर नंदी महाराज को पिलाते रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाली कस्बे के वार्ड नंबर आठ के मोहल्ला आबिद नगर में हरदेव राजा मंदिर है।

चरणामृत से भरा चम्मच रखा वैसे ही चरणामृत मूर्ति ने ग्रहण कर लिया

वार्ड के सभासद अजीत कुमार गुप्ता के अनुसार मंदिर में शाम की रात की आरती के बाद महिला श्रद्धालु ने नंदी महाराज की मूर्ति को चरणामृत का भोग लगाया। जैसे ही महिला ने नंदी की मूर्ति के मुंह के पास चरणामृत से भरा चम्मच रखा वैसे ही चरणामृत मूर्ति ने ग्रहण कर लिया।

हर हर महादेव , जय नंदी महाराज के जयकारे लगाने लगी

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

महिला को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ उसने एक बार फिर चम्मच में चरणामृत को भर कर मूर्ति के मुंह के पास रखा फिर से चम्मच खाली हो गया। इस चमत्कार को देख वह जोर जोर से हर हर महादेव , जय नंदी महाराज के जयकारे लगाने लगी।

सभी को यही बात बताने लगी। महिला की इस बात को सुनकर सब लोग भी नंदी महाराज को दूध पिलाने लगे। यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। इस खबर को जैसे भी जिसे भी मिल रही थी वह अपने हाथ में कटोरी, ग्लास या लोटा जो भी बर्तन मिला उसमें दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगा।

देखते ही देखते मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। शाम से सात बजे से रात 10 बजे तक भक्त महादेव के जयकारे लगाते हुए चम्मच से दूध पिलाने के लिए आते रहे। मंदिर में मौजूद लोगो ने मीडिया को बताया कि करीब दस बजे के बाद से नंदी महाराज ने दूध पीना बंद कर दिया।

 

पढ़ें :- नमस्ते जौनपुर आ गया हूं और आप सभी चुनाव नियमों का पालन करें : धनंंजय सिंह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...