1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Dhaba Style Masala Handi Paneer: आज फैमिली के साथ ट्राई करें ढाबा स्टाईल मसाला हांडी पनीर रेसिपी

Dhaba Style Masala Handi Paneer: आज फैमिली के साथ ट्राई करें ढाबा स्टाईल मसाला हांडी पनीर रेसिपी

आज हम आपके लिए पनीर की ढाबा स्टाइल रेसिपी लेकर आये है। जिसे परिवार के साथ लंच या डीनर में एंजॉय कर सकते है। इसके साथ रोटी या पराठा सर्व किया जा सकता है। इस रेसिपी का नाम है मसाला हांडी पनीर। एक बार इसे ट्राई करने पर आप बार बार बनाना चाहेंगे। इसका स्वाद ढाबे को भी फेल कर देगा। तो चलिए फटाफट जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Dhaba Style Masala Handi Paneer: आज हम आपके लिए पनीर की ढाबा स्टाइल रेसिपी लेकर आये है। जिसे परिवार के साथ लंच या डीनर में एंजॉय कर सकते है। इसके साथ रोटी या पराठा सर्व किया जा सकता है। इस रेसिपी का नाम है मसाला हांडी पनीर। एक बार इसे ट्राई करने पर आप बार बार बनाना चाहेंगे। इसका स्वाद ढाबे को भी फेल कर देगा। तो चलिए फटाफट जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ

मसाला हांडी पनीर के लिए जरुरी सामग्री:

– पनीर – 300 ग्राम (क्यूब्स में कटा हुआ)
– टमाटर – 4 (प्यूरी)
– प्याज – 2 (पेस्ट)
– अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टेबलस्पून
– दही – 1/2 कप (फेंट कर)
– ताजी क्रीम – 1/2 कप
– हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (कटा हुआ)
– तेल या घी – 3 टेबलस्पून
– जीरा – 1 टीस्पून
– तेजपत्ता – 1
– हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून
– लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
– धनिया पाउडर – 1 टेबलस्पून
– गरम मसाला – 1/2 टीस्पून
– कसूरी मेथी – 1 टीस्पून (पिसी हुई)
– नमक – स्वादानुसार
– काजू – 10-12 (भिगोकर पेस्ट बना लें)
– खसखस – 1 टेबलस्पून (भिगोकर पेस्ट बना लें)

मसाला हांडी पनीर बनाने का तरीका

मसाला हांडी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले हांडी (या कढ़ाई) को मध्यम आंच पर गरम करें। तेल या घी डालें और जीरा और तेजपत्ता तड़काएं। प्याज का पेस्ट डालें और सुनहरा होने तक भूनें। अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 1 मिनट पकाएं। टमाटर प्यूरी डालें और मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर) डालें।

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

मसाले को तेल छोड़ने तक भूनें। काजू और खसखस का पेस्ट डालें और 2-3 मिनट पकाएं। दही डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। 1/2 कप पानी डालें और ग्रेवी को 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। पनीर के टुकड़े डालें और अच्छी तरह से ग्रेवी में मिला लें। क्रीम, कसूरी मेथी और गरम मसाला डालें।
ढककर 2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं। हरा धनिया डालें और गैस बंद कर दें। मसाला हांडी पनीर को गरमागरम नान, तंदूरी रोटी, पराठा या जीरा राइस के साथ परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...