HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dhirendra Bahadur Singh jeevan parichay : कांग्रेस के गढ़ में धीरेन्‍द्र बहादुर सिंह ने 24 साल बाद खिलाया कमल

Dhirendra Bahadur Singh jeevan parichay : कांग्रेस के गढ़ में धीरेन्‍द्र बहादुर सिंह ने 24 साल बाद खिलाया कमल

Dhirendra Bahadur Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के रायबरेली जिले (Rae Bareli District) में निर्वाचन क्षेत्र - 182, सरेनी विधानसभा सीट (Constituency - 182, Sareni Assembly seat) पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे धीरेंद्र बहादुर सिंह (Dhirendra Bahadur Singh) पार्टी का झंडा फहराने में सफल रहे। बीजेपी (BJP)  के धीरेंद्र बहादुर सिंह (Dhirendra Bahadur Singh) ने 13,007 वोट के अंतर से बसपा (BSP) के ठाकुर प्रसाद यादव (Thakur Prasad Yadav) को शिकस्त दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dhirendra Bahadur Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के रायबरेली जिले (Rae Bareli District) में निर्वाचन क्षेत्र – 182, सरेनी विधानसभा सीट (Constituency – 182, Sareni Assembly seat) पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे धीरेंद्र बहादुर सिंह (Dhirendra Bahadur Singh) पार्टी का झंडा फहराने में सफल रहे। बीजेपी (BJP)  के धीरेंद्र बहादुर सिंह (Dhirendra Bahadur Singh) ने 13,007 वोट के अंतर से बसपा (BSP) के ठाकुर प्रसाद यादव (Thakur Prasad Yadav) को शिकस्त दी।

पढ़ें :- अखिलेश यादव क़ो NSG सुरक्षा वापस दी जाये...सपा प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर की मांग

ये है पूरा सफरनामा

नाम – धीरेन्‍द्र बहादुर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 182, सरेनी विधानसभा सीट
जिला – रायबरेली
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 चन्द्रमौलि सिंह
जन्‍म तिथि- 14 नवम्बर, 1965
जन्‍म स्थान- गौरारुपई (रायबरेली)
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 26 मई, 2003
पत्‍नी का नाम- रश्मि सिंह
सन्तान- एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम-गौरारुपई, पोस्ट- लालूमऊ, जनपद-रायबरेली

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- Jhansi News: रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, मचा हड़कंप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...