HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Diljit Dosanjh ने तेलंगाना सरकार को दिया ओपन चैलेंज, दारू वाले गानों पर बोले- अगर बैन…

Diljit Dosanjh ने तेलंगाना सरकार को दिया ओपन चैलेंज, दारू वाले गानों पर बोले- अगर बैन…

फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों दिल-ल्युमिनाटी टूर हैं. दुनियाभर में कॉन्सर्ट के बाद अब दिलजीत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में लाइव शो किया लेकिन बता दें कि इस कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कानूनी नोटिस भेजकर दारू, हिंसा और शराब से जुड़े सॉन्ग गाने के लिए मना किया था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Diljit Dosanjh news: फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों दिल-ल्युमिनाटी टूर हैं. दुनियाभर में कॉन्सर्ट के बाद अब दिलजीत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में लाइव शो किया लेकिन बता दें कि इस कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कानूनी नोटिस भेजकर दारू, हिंसा और शराब से जुड़े सॉन्ग गाने के लिए मना किया था.

पढ़ें :- Diljit Dosanjh Biography: कभी गुरुद्वारों में भजन गाकर दिन काटने वाले दिलजीत आज पूरी दुनिया में अपने कॉन्सर्ट से मचा रहे हैं धूम

वहीं अब दिलजीत ने सरकार को खुला चैलेंज दिया है. दिलजीत ने बीते दिन लखनऊ में लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान सिंगर ने तेलंगाना सरकार के नोटिस पर रिएक्ट किया है.

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के दौरान कहा, ‘मैं एक बात ये क्लियर कर देना चाहता हूं कि मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं और दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है. मेरा जब से भारत में टूर शुरू हुआ है, चाहे वह दिल्ली में था या फिर जयपुर में. मुझे लोगों ने बहुत प्यार दिया है. लेकिन मैं मीडिया में होने वाली बातों पर जरूर बात करना चाहता हूं. कुछ दिनों से वह मुझे चैलेंज दे रहे हैं कि मैं अपने गाने बिना शराब के हिट करके दिखाऊं.


आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे ‘गोट’, ‘लवर’ और ‘किन्नी किन्नी’ जैसे कई ऐसे गाने हैं, जो लोग ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं. ऐसे में ये आपका चैलेंज बेकार हो गया है.’  सिंगर दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा हूं, मैं बस इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना ही चाहते हो तो यह भारतीय सिनेमा पर भी होना चाहिए. हैना, कौन-सा ऐसा बड़ा एक्टर है, जिसने शराब कोई गाना या फिर कोई सीन ना किया होगा.


ऐसे में अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो तो प्लीज सब पर लगाओ. आप सेंसरशिप सेम लगा दो जो भारतीय सिनेमा में है, वही गानों में भी. क्योंकि कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए आप हमेशा उन्हें छेड़ते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने जो फिल्में की हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं. दिलजीत के इस बयान के सामने आने के बाद बवाल मच गया है.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...