फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों दिल-ल्युमिनाटी टूर हैं. दुनियाभर में कॉन्सर्ट के बाद अब दिलजीत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में लाइव शो किया लेकिन बता दें कि इस कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कानूनी नोटिस भेजकर दारू, हिंसा और शराब से जुड़े सॉन्ग गाने के लिए मना किया था.
Diljit Dosanjh news: फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों दिल-ल्युमिनाटी टूर हैं. दुनियाभर में कॉन्सर्ट के बाद अब दिलजीत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में लाइव शो किया लेकिन बता दें कि इस कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कानूनी नोटिस भेजकर दारू, हिंसा और शराब से जुड़े सॉन्ग गाने के लिए मना किया था.
वहीं अब दिलजीत ने सरकार को खुला चैलेंज दिया है. दिलजीत ने बीते दिन लखनऊ में लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान सिंगर ने तेलंगाना सरकार के नोटिस पर रिएक्ट किया है.
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के दौरान कहा, ‘मैं एक बात ये क्लियर कर देना चाहता हूं कि मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं और दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है. मेरा जब से भारत में टूर शुरू हुआ है, चाहे वह दिल्ली में था या फिर जयपुर में. मुझे लोगों ने बहुत प्यार दिया है. लेकिन मैं मीडिया में होने वाली बातों पर जरूर बात करना चाहता हूं. कुछ दिनों से वह मुझे चैलेंज दे रहे हैं कि मैं अपने गाने बिना शराब के हिट करके दिखाऊं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे ‘गोट’, ‘लवर’ और ‘किन्नी किन्नी’ जैसे कई ऐसे गाने हैं, जो लोग ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं. ऐसे में ये आपका चैलेंज बेकार हो गया है.’ सिंगर दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा हूं, मैं बस इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना ही चाहते हो तो यह भारतीय सिनेमा पर भी होना चाहिए. हैना, कौन-सा ऐसा बड़ा एक्टर है, जिसने शराब कोई गाना या फिर कोई सीन ना किया होगा.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार
ऐसे में अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो तो प्लीज सब पर लगाओ. आप सेंसरशिप सेम लगा दो जो भारतीय सिनेमा में है, वही गानों में भी. क्योंकि कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए आप हमेशा उन्हें छेड़ते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने जो फिल्में की हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं. दिलजीत के इस बयान के सामने आने के बाद बवाल मच गया है.