1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माता बनैलिया मंदिर परिसर में फैला गंदा पानी, श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत

माता बनैलिया मंदिर परिसर में फैला गंदा पानी, श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत

माता बनैलिया मंदिर परिसर में फैला गंदा पानी, श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर स्थित प्रसिद्ध माता बनैलिया मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर परिसर में नगर के नाले और पीएनसी द्वारा बनाए गए नालों का गंदा पानी भर जाने से वातावरण दूषित हो गया है, जिससे पूजा-पाठ के लिए आने वाले भक्तों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है।

पढ़ें :- डॉ. प्रियंका मौर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानी मरीजों की समस्याएं, खेत में उतरकर की धान की रोपाई

पूजा के लिए मंदिर पहुंचे अतुल जायसवाल, शर्मा जी, पवन जायसवाल, जया, रिंकी और विजय ने नाराज़गी जताते हुए बताया कि “हम सब घर से नहा-धोकर, पूरी श्रद्धा के साथ माता की पूजा करने आए थे, लेकिन मंदिर तक पहुँचने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। यह अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।”

इस संबंध में मंदिर समिति के मैनेजर ऋषि राम थापा ने जानकारी दी कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बहकर आने वाला गंदा नाला मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि “इस गंभीर समस्या की जानकारी मंदिर समिति के संरक्षक कुंवर कौशल मुन्ना सिंह को दे दी गई है, और आज ही एक बैठक बुलाकर समाधान पर विचार किया जाएगा।”

श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...