1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूस्वामित्व अधिकार: बाबूराम पासवान ने बताया ऐतिहासिक फैसला, कहा-पूरनपुर के 25 गांवों को मिलेगा लाभ

पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूस्वामित्व अधिकार: बाबूराम पासवान ने बताया ऐतिहासिक फैसला, कहा-पूरनपुर के 25 गांवों को मिलेगा लाभ

विधायक बाबूराम पासवान ने कहा, आज लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बसे परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बसाए गए पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के इस फैसले को पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान ने ऐतिहासिक बताया है। साथ ही कहा, यह निर्णय उन परिवारों के लिए बड़ी राहत और सम्मान का विषय है, जो दशकों से अपने अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे थे।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

विधायक बाबूराम पासवान ने कहा, आज लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बसे परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

यह निर्णय उन परिवारों के लिए बड़ी राहत और सम्मान का विषय है, जो दशकों से अपने अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विस्थापित किसान परिवारों की भूमि को भूमिधरी अधिकार मिलने से मेरे विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के लगभग 25 गांव को लाभ मिला है इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करता हूं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...