उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरुवार को शादी समारोह में जयमाला की रस्म के दौरान कूलर की हवा को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हो गई। घरातियों की पिटाइ से एक बाराती की मौत हो गई।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरुवार को शादी समारोह में जयमाला की रस्म के दौरान कूलर की हवा को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हो गई। घरातियों की पिटाइ से एक बाराती की मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मौजूदगी में ही शादी का कार्य़क्रम भी संपन्न हुआ और सुबह दुल्हन की विदाई कराकर वर पक्ष के लोग वापस चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के भूजेपुर गांव के रहने वाले रामजी मौर्य के बेटे सुनील मौर्य़ की बारात गुरुवार को महाराजगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य और बरहुपुर के रहने वाले विरेन्द्र मौर्य की चचेरी बहन खुशबू मौर्य़ के साथ शादी थी।
बारात तय समय पर पहुंच गई। सारी रस्में अच्छी तरह से निभाई जा रही थी।इसके बाद लोग जायमाल के लिए बैठे थे। इसी दौरान किसी घराती ने कूलर की हवा को अपनी तरफ मोड़ लिया। इसको लेकर बारातियों ने विरोध किया। इस पर बाराती और घरातियों में बहस हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी।
इसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया । मारपीट के दौरान गांव के कुछ मनबढ़ों बारात में आए 34 साल के कमल कुमार को बुरी तरह पीट दियाथा। जिसकी वजह से बुरी तरह घायल हो गए।
आनन फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी हुई। पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया।