HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खनन माफिया हाजी इकबाल की Glocal University पर ED के बड़े एक्शन बाद छात्रों के भविष्य को लेकर क्या बोले डीएम?

खनन माफिया हाजी इकबाल की Glocal University पर ED के बड़े एक्शन बाद छात्रों के भविष्य को लेकर क्या बोले डीएम?

यूपी (UP) में सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) को जब्त किया जा चुका है। यह यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में है, इसकी जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ रुपये है। यह अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट (Abdul Wahid Educational and Charitable Trust) के नाम पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सहारनपुर। यूपी (UP) में सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) को जब्त किया जा चुका है। यह यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में है, इसकी जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ रुपये है। यह अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट (Abdul Wahid Educational and Charitable Trust) के नाम पर है। अवैध खनन केस के मामले में ED ने इस कुर्क किया है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

ED ने अपने एक्स पर लिखा है कि यह ट्रस्ट पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल (Former MLC Mohammad Iqbal) व उनके परिवार के द्वारा कंट्रोल व मैनेज किया जाता है। इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे ही हमें आदेश मिलेंगे, इस पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल के ऊपर खनन के जो केस चल रहे हैं, उनमें मोहम्मद इकबाल फरार है। उसके बेटे जेल में हैं। मोहम्मद इकबाल का अभी तक कुछ पता नहीं चला है कि वह किस देश में है। ED मोहम्मद इकबाल की जमीन और मकान कुर्क कर चुकी है और लगातार कार्रवाई जारी है।

मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) की ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Glocal University) की 4440 करोड़ की बिल्डिंग को अटैच करने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र (District Magistrate Dr. Dinesh Chandra) ने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि जो आपराधिक किस्म के लोग हैं या जिन्होंने गुंडागर्दी करके किसी प्रकार की संपत्ति अर्जित की है, उस पर कार्रवाई की जाए।

‘एक-दो और केस हैं, जिनकी चल रही है सुनवाई’

DM ने कहा कि हाजी इकबाल यूपी के माफियाओं की श्रेणी में है, जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो पुराने गैंगस्टर के मामले थे या अन्य मामले थे, उसकी संबंधित न्यायालय को रिपोर्ट भेजी गई है। उसमें 506 करोड़ की संपत्ति को न्यायालय के अंतर्गत भेजा गया है, एक दो और प्रकरण हैं, उसकी सुनवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि ED द्वारा जनपद स्तर से, पुलिस स्तर से, राज्य विभाग से जो संबंधित अभिलेख मांगे गए थे। उनको समय से पहुंचाया गया है, जिसके आधार पर ED ने कार्रवाई की है। जैसे ही हमें आदेश मिलेगा, उस पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। जो भी विद्यालय में छात्र हैं। उनके लिए जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसको अमल में लाया जाएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रकार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ED द्वारा संपत्ति को कुर्क किया गया है। आगे जो भी कार्रवाई होगी। ED के संज्ञान में लाकर ही की जाएगी।

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...