1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Madrasa Teacher News : मदरसा शिक्षक का वेतन 92 हजार, फिर भी नहीं लिख पाए ‘बृहस्पतिवार’, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देख रह गए हैरान

Madrasa Teacher News : मदरसा शिक्षक का वेतन 92 हजार, फिर भी नहीं लिख पाए ‘बृहस्पतिवार’, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देख रह गए हैरान

यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District)  में मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा सात के बच्चों को सप्ताह के सातों दिनों के नाम तक ठीक से नहीं पता है। अफसोस की बात यह है कि बच्चों की इन गलतियों को मदरसे में 92 हजार रुपये के वेतन पर पढ़ाने वाले शिक्षक भी नहीं पकड़ पाए। बृहस्पतिवार कैसे लिखते हैं, यह तक मदरसा के शिक्षक नहीं जानते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District)  में मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा सात के बच्चों को सप्ताह के सातों दिनों के नाम तक ठीक से नहीं पता है। अफसोस की बात यह है कि बच्चों की इन गलतियों को मदरसे में 92 हजार रुपये के वेतन पर पढ़ाने वाले शिक्षक भी नहीं पकड़ पाए। बृहस्पतिवार कैसे लिखते हैं, यह तक मदरसा के शिक्षक नहीं जानते हैं। इसका खुलासा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (District Minority Officer)  की जांच में हुआ है।

पढ़ें :- ईसाई समुदाय 31 मार्च को मनाएगा ईस्टर पर्व, शहर के विभिन्न चर्चों में होगा पवित्र मिस्सा का पूजा-पाठ

दो दिन पूर्व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा (District Minority Officer Sanjay Mishra) ने महसी इलाके के मदरसा दारुल उलूम अशरफिया हस्मतुरर्जा (Madrasa Darul Uloom Ashrafia Hasmaturrja) का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान जब उन्होंने छात्रों की कापी देखी तो पाया कि कक्षा सात का छात्र अपने हिन्दी की कॉपी में सप्ताह के सात दिनों के नाम तक ठीक से नहीं लिख सका है।

उसकी कॉपी को मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक मौलवी साहब ने जांची तो गलती के बावजूद उन पर सही का निशान लगा मिला। यह देखकर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (District Minority Officer)  भड़क गए। उन्होंने मौलवी से पूछा कि क्या कॉपी में लिखा बृहस्पतिवार (Thursday) सही है। इस पर मौलवी साहब बगले झांकने लगे।

मौलवी ने बताया 92 हजार रुपये मिलता है वेतन

कई बार सवाल पूछने पर मौलवी साहब ने उंगली से कॉपी पर इशारा करते हुए बताया कि मात्रा इधर से होनी चाहिए, लेकिन जो वह उंगली से बता रहे थे। वह भी गलत था। इस पर अधिकारी ने पूछा कि कितना वेतन पाते हो तो मौलवी ने बताया कि 92 हजार रुपये।

इससे हतप्रभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (District Minority Officer) ने कहा कि इससे खराब क्या हो सकता है कि कक्षा सात का छात्र सप्ताह के सात दिनों के नाम तक ठीक से नही लिख पा रहा है। उन्होंने शिक्षक गुणवत्ता युक्त शिक्षण कार्य के लिए चेतावनी भी जारी की।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...