1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. KGMU के विस्तार व ट्रामा सेंटर के सामने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिया ये निर्देश

KGMU के विस्तार व ट्रामा सेंटर के सामने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिया ये निर्देश

डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब )Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में केजीएमयू के विस्तार व वीरांगना झलकारी महिला चिकित्सालय के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू कुलपति डॉ. विपिन पुरी, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब )Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में केजीएमयू के विस्तार व वीरांगना झलकारी महिला चिकित्सालय के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू कुलपति डॉ. विपिन पुरी, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- केजीएमयू का सर्वर ठप, मरीज व तीमारदार परेशान, न बन रहा पर्चा और न हो पा रही हैं जांचें

मंडलायुक्त ने बताया कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विस्तार योजनाओं को लागू करने हेतु विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास की भूमि जो कि अन्य राजकीय विभागों के नियंत्रण में है। उन भूमि को उपलब्ध कराए जाने हेतु बैठक आहूत की गयी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के वर्तमान परिसर की भूमि केजीएमयू को स्थानांतरित किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा विभाग की भूमि (लगभग 9 एकड़) पर स्थापित है। बीएसए/डीआईओएस कार्यालय व हॉस्टल को यथावत रहने दिया जाये। शेष भूखंड पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण हेतु छोड़ते हुए शेष भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने पर भी वार्ता किया गया।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त भूमि की पैमाइश रेवेन्यू टीम द्वारा करा लिया जाए। जिससे समस्त भूमि की यथास्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के डीजी से भी वार्ता कर ली जाये। केजीएमयू के प्रांगण में चल रहे सड़क और ड्रेनेज के कार्य गुणवत्तापूर्वक व निश्चित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि ट्रामा सेंटर के सामने अस्थाई अतिक्रमण को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराये।

उक्त के पश्चात वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय की प्रभारी द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि फुटफाल ज्यादा होने, पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण तामिलदार/स्टॉफ वाहनों को हॉस्पिटल के सामने वाहन पार्क करके चले जाते हैं, जिससे एंबुलेंस के आने जाने में असुविधा होती है। उक्त के संबंध में मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि वहां पर पार्क करने वाले वाहनों का तत्काल चालान काटते हुये उन वाहनों को पार्किंग जोन में पार्क कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

 

पढ़ें :- खाकी तेरे रंग अनेक : मानवता की सेवा बना यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह के जीवन का संकल्प, पत्नी व बेटी के साथ किया अंगदान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...