एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) उन अभिनेत्रियों में से थी जिनका करियर और ज़िंदगी भले ही बहुत छोटी रही, मगर नाम बहुत कमाया. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्म हुआ था, एक्ट्रेस दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा और डेब्यू के चंद सालों के अंदर ही सुपरस्टार का दर्जा पा लिया था.
Divya Bharti Birth Anniversary: एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) उन अभिनेत्रियों में से थी जिनका करियर और ज़िंदगी भले ही बहुत छोटी रही, मगर नाम बहुत कमाया. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्म हुआ था, एक्ट्रेस दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा और डेब्यू के चंद सालों के अंदर ही सुपरस्टार का दर्जा पा लिया था.
हर कोई ना सिर्फ उनकी एक्टिंग का दीवाना था, बल्कि उनकी खूबसूरती और अदाओं ने भी लोगों को घायल कर रखा था. दिव्या (Divya Bharti) बहुत कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं, मगर जाते-जाते इस हीरोइन को एक हिट फिल्म दे गई, जिससे उसे बॉलीवुड में अलग पहचान मिल गई.
आपको बता दें, कौन थी वो हीरोइन चलिए आपको बताते हैं. एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की अचनाक मौत से उनकी कई फिल्में अधर में ही लटक गईं थी. ऐसे में कुछ फिल्मों को दूसरी हीरोइनों के साथ फिर से शूट किया गया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
दिव्या भारती की कई ऐसी फिल्में रहीं जो बाद में जबरदस्त हिट हुई. ये फिल्म थी ‘मोहरा’. बहुत लोग ही ये जानते होंगे कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने हीरोइन के तौर पर दिव्या भारती को साइन किया था और दिव्या ने फिल्म के कुछ सींस की शूटिंग कर भी ली थी, लेकिन इसी बीच उनकी मौत की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
फिल्म तो बननी ही थी, तो डायरेक्टर ने दिव्या की जगह रवानी को इस फिल्म में लिया. अब इसे रवीना टंडन की किस्मत ही कहिए कि रिलीज होते ही ये फिल्म जबरदस्त हिट रही. 1994 में ये फिल्म आई थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं अवॉर्ड शोज में भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया. 1995 के फिल्मफेयर में ‘मोहरा’ को 9 नॉमिनेशन मिले और रवीना की परफॉरमेंस को काफी सराहा गया. इस फिल्म की सफलता ने रवीना टंडन के करियर को और ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया.
पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
View this post on Instagram
इसके बाद रवीना को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगें. अभिनेत्री दिव्या भारती तो इस दुनिया से चली गईं, मगर उनके जाने से रवीना का करियर ज़रूर चमक गया. दिव्या ने रवीना को सुपरस्टार बना दिया.