HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Divya Bharti Birth Anniversary: दिव्या भारती की वजह से ये हीरोइन बनी थी सुपरस्टार, अनोखा किस्सा कर देगा हैरान

Divya Bharti Birth Anniversary: दिव्या भारती की वजह से ये हीरोइन बनी थी सुपरस्टार, अनोखा किस्सा कर देगा हैरान

एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) उन अभिनेत्रियों में से थी जिनका करियर और ज़िंदगी भले ही बहुत छोटी रही, मगर नाम बहुत कमाया. दिव्या भारती  का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्म हुआ था, एक्ट्रेस दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा और डेब्यू के चंद सालों के अंदर ही सुपरस्टार का दर्जा पा लिया था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Divya Bharti Birth Anniversary: एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) उन अभिनेत्रियों में से थी जिनका करियर और ज़िंदगी भले ही बहुत छोटी रही, मगर नाम बहुत कमाया. दिव्या भारती  का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्म हुआ था, एक्ट्रेस दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा और डेब्यू के चंद सालों के अंदर ही सुपरस्टार का दर्जा पा लिया था.

पढ़ें :- Raveena Tandon के सपोर्ट में उतरी Kangana Ranaut, पोस्ट शेयर कर कहा- एक्ट्रेस लिंच हो चुकी होतीं...

हर कोई ना सिर्फ उनकी एक्टिंग का दीवाना था, बल्कि उनकी खूबसूरती और अदाओं ने भी लोगों को घायल कर रखा था. दिव्या (Divya Bharti) बहुत कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं, मगर जाते-जाते इस हीरोइन को एक हिट फिल्म दे गई, जिससे उसे बॉलीवुड में अलग पहचान मिल गई.

आपको बता दें, कौन थी वो हीरोइन चलिए आपको बताते हैं. एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की अचनाक मौत से उनकी कई फिल्में अधर में ही लटक गईं थी. ऐसे में कुछ फिल्मों को दूसरी हीरोइनों के साथ फिर से शूट किया गया.


दिव्या भारती की कई ऐसी फिल्में रहीं जो बाद में जबरदस्त हिट हुई. ये फिल्म थी ‘मोहरा’. बहुत लोग ही ये जानते होंगे कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने हीरोइन के तौर पर दिव्या भारती को साइन किया था और दिव्या ने फिल्म के कुछ सींस की शूटिंग कर भी ली थी, लेकिन इसी बीच उनकी मौत की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया.


फिल्म तो बननी ही थी, तो डायरेक्टर ने दिव्या की जगह रवानी को इस फिल्म में लिया. अब इसे रवीना टंडन की किस्मत ही कहिए कि रिलीज होते ही ये फिल्म जबरदस्त हिट रही. 1994 में ये फिल्म आई थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही.


इतना ही नहीं अवॉर्ड शोज में भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया. 1995 के फिल्मफेयर में ‘मोहरा’ को 9 नॉमिनेशन मिले और रवीना की परफॉरमेंस को काफी सराहा गया. इस फिल्म की सफलता ने रवीना टंडन के करियर को और ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया.

इसके बाद रवीना को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगें. अभिनेत्री दिव्या भारती तो इस दुनिया से चली गईं, मगर उनके जाने से रवीना का करियर ज़रूर चमक गया. दिव्या ने रवीना को सुपरस्टार बना दिया.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...