1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का DM लखनऊ विशाख G ने किया निरीक्षण

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का DM लखनऊ विशाख G ने किया निरीक्षण

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा(UPSC Preliminary Examinatio) आयोजित हुई। जिलाधिकारी विशाख जी (DM Lucknow Vishakh G) ने परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा(UPSC Preliminary Examinatio) आयोजित हुई। जिलाधिकारी विशाख जी (DM Lucknow Vishakh G) ने परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- अब्दुल्ला आजम खान पर लगा 4 करोड़ 64 लाख रुपये जुर्माना, वसूली के लिए रामपुर कलेक्टर ऑफिस से कटी आरसी

जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान परीक्षा कंट्रोल रूम व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। ज़िलाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही यूपीएससी के तरफ से 5 वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय दायित्व भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के 91 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमे कुल 40029 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...