HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए…अपने ही सरकार पर फिर निशाना साधे वरुण गांधी

इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए…अपने ही सरकार पर फिर निशाना साधे वरुण गांधी

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। वो लगातार इन मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उनहोंने फिर से SSCGD2018 भर्ती को लेकर सरकार को घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। वो लगातार इन मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उनहोंने फिर से SSCGD2018 भर्ती को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- गलती से मंदिर की दान पेटी में गिरा आईफोन, जानें कैसे बन गया देवता की प्रॉपर्टी?

उन्होंने कहा कि, इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने युवओं की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो तिरगें झंडे के साथ पैदल चल रहे हैं।

वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आसमान आग बरसा रहा है और #SSCGD2018 के अभ्यर्थी नागपुर से दिल्ली पैदल चल कर आ रहे हैं। इन कर्मठ युवाओं की जगह सड़क पर नहीं, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दफ्तर में हैं। कोई उपकार मत करिए, इन्हें बस इनका हक, इनका रोजगार दे दीजिए। इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए।’

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...