पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। वो लगातार इन मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उनहोंने फिर से SSCGD2018 भर्ती को लेकर सरकार को घेरा है।
लखनऊ। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। वो लगातार इन मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उनहोंने फिर से SSCGD2018 भर्ती को लेकर सरकार को घेरा है।
उन्होंने कहा कि, इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने युवओं की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो तिरगें झंडे के साथ पैदल चल रहे हैं।
आसमान आग बरसा रहा है और #SSCGD2018 के अभ्यर्थी नागपुर से दिल्ली पैदल चल कर आ रहे हैं।
इन कर्मठ युवाओं की जगह सड़क पर नहीं, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दफ्तर में हैं।
कोई उपकार मत करिए, इन्हें बस इनका हक, इनका रोजगार दे दीजिए।
पढ़ें :- यह यात्रा निसंदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत दोस्ती को मजबूत करेगी...कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा
इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए। pic.twitter.com/lt5885K4UC
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 10, 2022
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आसमान आग बरसा रहा है और #SSCGD2018 के अभ्यर्थी नागपुर से दिल्ली पैदल चल कर आ रहे हैं। इन कर्मठ युवाओं की जगह सड़क पर नहीं, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दफ्तर में हैं। कोई उपकार मत करिए, इन्हें बस इनका हक, इनका रोजगार दे दीजिए। इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए।’