दिवाली-छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट को देखकर अगर आप परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, त्योहार में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखकर देशभर में रेलवे ने 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली। दिवाली-छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट को देखकर अगर आप परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, त्योहार में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखकर देशभर में रेलवे ने 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। रेलवे के इस कदम से त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बढ़ी राहत मिलेगी और आसानी से वो यात्रा कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। रेलवे के अनुसार, इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगीं। साल 2023 और 2024 में पूजा विशेष ट्रेनों की संख्या 4,429 थी।
दरअसल, दीवाली और छठ के समय देशभर के विभिन्न कोनों में काम करने वाले अपने घर जाते हैं। इसको लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए रेलवे ने ये बड़ा कदम उठाया है। स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को सुविधा के साथ ही वो अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे।